टोरिनो और सैंपडोरिया सेरी ए में जीते

By भाषा | Updated: October 23, 2021 11:21 IST2021-10-23T11:21:26+5:302021-10-23T11:21:26+5:30

Torino and Sampdoria win in Serie A | टोरिनो और सैंपडोरिया सेरी ए में जीते

टोरिनो और सैंपडोरिया सेरी ए में जीते

रोम, 23 अक्टूबर (एपी) टोरिनो ने जेनोआ के आखिरी क्षणों के वापसी के प्रयासों के बावजूद शुक्रवार को यहां 3-2 से जीत दर्ज की जो इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में एक महीने से भी अधिक समय में उसकी पहली जीत है।

एंटोनिया सनाब्रिया और टोमासो पोबेगा के गोल से टोरिनो ने मध्यांतर तक 2-0 से बढ़त बना रखी थी। मैटिया डेस्ट्रो ने जेनोआ की तरफ से गोल करके यह अंतर कम किया।

जोसिप ब्रेकालो ने हालांकि जल्द ही टोरिनो को फिर से दो गोल की बढ़त दिला दी। अंतिम 10 मिनट में मैच काफी कड़ा रहा जिसमें जेनोआ के फेलिप कैसीडो ने गोल दागा।

टोरिनो इस जीत से लीग में 10वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि जेनोआ पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा बना हुआ है।

इस बीच एक अन्य मैच में सैंपडोरिया ने एंटोनिया कैंड्रेवा के शानदार प्रदर्शन से स्पेजिया को 2-1 से हराया। इस जीत से सैंपडोरिया 13वें स्थान पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Torino and Sampdoria win in Serie A

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे