बच्चों को प्रेरित करने के लिये उन्हें अपना ओलंपिक पदक छूने देगी लवलीना
By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:49 IST2021-08-13T21:49:57+5:302021-08-13T21:49:57+5:30

बच्चों को प्रेरित करने के लिये उन्हें अपना ओलंपिक पदक छूने देगी लवलीना
गुवाहाटी, 13 अगस्त ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरेगोहेन ने शुक्रवार को कहा कि अपने गृह राज्य असम के अपने अगले दौरे में वह बच्चों से मिलेगी और उन्हें अपना पदक छूने देगी ताकि इससे उन्हें प्रेरणा मिले।
दिल्ली रवाना होने से पहले एक सम्मान समारोह में लवलीना ने कहा कि वह अगले सप्ताह अपने गृह राज्य लौटेगी और तब बच्चों से खेलों से जुड़ने और देश के लिये पदक जीतने पर ध्यान केंद्रित करने को कहेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित किया तो मैं कम से कम एक बार पदक छूकर उसका अहसास करना चाहती थी। अब जबकि मैं पदक लेकर असम आयी हूं तो मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक बच्चे इसे स्पर्श करें, इसे महसूस करें और इससे प्रेरणा लें।’’
लवलीना ने तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के वेल्टरवेट (69 किग्रा) में कांस्य पदक जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।