तिवारी को घुटने में चोट लगी, बंगाल के शिविर का हिस्सा नहीं बन सकेंगे

By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:31 IST2021-01-28T22:31:52+5:302021-01-28T22:31:52+5:30

Tiwari suffers knee injury, will not be able to be a part of Bengal camp | तिवारी को घुटने में चोट लगी, बंगाल के शिविर का हिस्सा नहीं बन सकेंगे

तिवारी को घुटने में चोट लगी, बंगाल के शिविर का हिस्सा नहीं बन सकेंगे

कोलकाता, 28 जनवरी बंगाल के सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी को घुटने में चोट लग गयी है जिससे वह शुक्रवार से साल्टलेक में शुरू होने वाले टीम के शिविर में भाग नहीं ले पायेंगे।

बंगाल ने गुरूवार को शिविर के लिये 32 खिलाड़ियों का चयन किया जो बल्लेबाज सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में होगा।

संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने बयान में कहा, ‘‘मनोज को चोट लगी है और वह अब शिविर में हिस्सा नहीं लेंगे। जैसे ही वह अभ्यास शुरू करेंगे, तुंरत टीम से जुड़ जायेंगे। ’’

तिवारी ने कहा कि उन्हें बायें घुटने के ‘कार्टिलेज’ की चोट सत्र के शुरू में लगी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘चोट बढ़ गयी है। मुझे आराम की सलाह दी गयी है और जैसे ही मेरा रिहैबिलिटेशन पूरा होगा मैं तुंरत टीम से जुड़ जाऊंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiwari suffers knee injury, will not be able to be a part of Bengal camp

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे