लाइव न्यूज़ :

कोविड पॉजिटिव पाये जाने के कारण तीन खिलाड़ी ओलंपिक से बाहर

By भाषा | Updated: July 21, 2021 18:32 IST

Open in App

तोक्यो, 21 जुलाई ओलंपिक खेल शुरू होने से महज दो दिन पहले तीन अलग अलग देशों के तीन खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण बुधवार को तोक्यो खेलों से बाहर हो गये।

चिली की ताइक्वांडो खिलाड़ी फर्नांडा एग्वायर, नीदरलैंड की स्केटबोर्ड खिलाड़ी केंडी जेकब्स और चेक गणराज्य के टेबल टेनिस खिलाड़ी पावेल सिरुसेक कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण ओलंपिक से बाहर हो गये। ।

फर्नांडा यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाई गई जबकि केंडी और पावेल के नतीजे का खुलासा खेल गांव में हुआ। इस तरह से खेल गांव में पॉजिटिव पाये गये खिलाड़ियों की संख्या सात हो गयी है।

चिली की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) ने बयान में कहा, ‘‘जापान पहुंचने पर किए गए परीक्षण में फर्नांडा एग्वायर कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई।’’

केंडी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर संदेश में घोषणा की कि उनका ओलंपिक अभियान अब खत्म हो चुका है।

केंडी ने लिखा, ‘‘मेरा दिल टूट गया है। दुर्भाग्य से आज सुबह मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई जिसका मतलब है कि मेरा ओलंपिक सफर यहीं खत्म हो गया। इन हालात से बचने के लिए जो संभव था वह किया और सभी एहतियात बरती थी। ’’

फर्नांडा उज्बेकिस्तान से कोविड नेगेटिव नतीजे के साथ तोक्यो आई थी लेकिन यहां हवाई अड्डे पर हुए एंटीजेन और पीसीआर परीक्षण दोनों में पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद उन्हें पूर्व निर्धारित पृथकवास सुविधा में रखा गया है।

चिली की एनओसी ने कहा, ‘‘खिलाड़ी में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है और वह स्वस्थ्य है लेकिन दुर्भाग्य से वह प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएगी क्योंकि जापान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कम से कम 10 दिन का पृथकवास लागू किया है।’’

ताइक्वांडो प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार से होगी।

फर्नांडा के कोच जोस जपाटा को नेगेटिव नतीजे के बावजूद करीबी संपर्क होने के कारण पृथकवास में रखा गया है।

पावेल के पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि चेक ओलंपिक समिति ने की।

उसने कहा, ‘‘उन्हें भी चेक गणराज्य की टीम के पाजिटिव पाये गये अन्य सदस्यों की तरह अलग थलग कर दिया गया है। ’’

चेक गणराज्य के दल निदेशक मार्टिन डॉक्टर ने कहा कि स्थिति उनके नियंत्रण में नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी स्थिति के लिये बहुत अफसोस है। हम चाहे अपना कितनी भी अच्छी तरह से बचाव करें, हममें से कोई भी वायरस के प्रसार को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर सकता है। पावेल, आंद्रा पेरूसिच (पुरुष बीच वालीबॉल) और साइमन नौस्च (बीच वालीबॉल कोच) ने जिस तरह का रवैया दिखाया वह प्रशंसनीय है। ’’

आयोजन समिति ने बुधवार को खेलों से जुड़े जिन आठ कोविड-19 संक्रमित मामलों का खुलासा किया उसमें फर्नांडा भी शामिल थी।

फर्नांडा, केंडी और पावेल से पहले पांच खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिसमें से तीन खेल गांव में रह रहे थे। हालांकि इनमें से कोई भी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पॉजिटिव नहीं पाया गया था।

बुधवार को आठ नए मामलों के साथ खेलों से जुड़े कोविड मामलों की संख्या 75 पहुंच गई है।

ओलंपिक शुक्रवार से शुरू होंगे और स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में आठ अगस्त तक चलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटDubai Capitals vs MI Emirates: राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो की मदद से MI एमिरेट्स की जीत, दुबई कैपिटल्स हारी

ज़रा हटकेVIDEO: बीच सड़क पर रैपिडो ड्राइवर का हंगामा, रोड लेकर पत्रकार पर हमला; जानें क्या है पूरा मामला

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!