थामस और इंग्लिश को पहले दौर में बढ़त

By भाषा | Updated: January 8, 2021 11:27 IST2021-01-08T11:27:30+5:302021-01-08T11:27:30+5:30

Thomas and English lead in first round | थामस और इंग्लिश को पहले दौर में बढ़त

थामस और इंग्लिश को पहले दौर में बढ़त

कपालुआ (अमेरिका), आठ जनवरी (एपी) मौजूदा चैंपियन जस्टिन थॉमस ने नये साल की शुरुआत पर आठ अंडर 65 का कार्ड खेला और सेंट्री चैंपियन्स गोल्फ टूर्नामेंट में हैरिस इंग्लिश के साथ शुरुआती बढ़त बनायी।

इस टूर्नामेंट में 42 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें से आधे खिलाड़ियों ने पहले दौर में चार अंडर या इससे कम का स्कोर बनाया। इनमें से छह खिलाड़ियों ने छह अंडर का कार्ड खेला और वे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

इस टूर्नामेंट में केवल पीजीए टूर विजेता भाग लेते रहे हैं लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने तक गोल्फ प्रतियोगिताएं नहीं हो पायी थी इसलिए इस बार पीजीए चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी। इनमें इंग्लिश भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thomas and English lead in first round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे