ओलंपिक के लिए क्वालीफाई खिलाड़ियों को कोविड-19 का दूसरा टीका चार सप्ताह के अंतराल पर लगेगा

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:52 PM2021-06-07T18:52:08+5:302021-06-07T18:52:08+5:30

The players who qualify for the Olympics will get the second vaccine of Kovid-19 at an interval of four weeks | ओलंपिक के लिए क्वालीफाई खिलाड़ियों को कोविड-19 का दूसरा टीका चार सप्ताह के अंतराल पर लगेगा

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई खिलाड़ियों को कोविड-19 का दूसरा टीका चार सप्ताह के अंतराल पर लगेगा

नयी दिल्ली, सात जून भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सोमवार को बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों और अधिकारियों के लिए कोविड-​​​​19 टीके की दो डोज (खुराक) के बीच के अंतर को चार सप्ताह निर्धारित किया है।

बत्रा ने राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को भी इसकी जानकारी दी है।

बत्रा ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ सभी एनएसएफ जिनके खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक ऐसे खिलाड़ियों और अधिकारियों के मामले में टीके की पहली डोज के चार सप्ताह बाद इसकी दूसरी डोज दी जाएगी।’’

पिछले महीने सरकारी समिति ने सिफारिश की थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड वैक्सीन के डोज के अंतराल को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया जाए। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की दो डोज के बीच हालांकि चार सप्ताह का अंतर ही रखा गया है।

आईओए ने रविवार को बताया था कि अब तक 120 सामान्य खिलाड़ियों और 27 पैरा खिलाड़ियों ने कम से कम पहला टीका लगवा लिया है। संस्था ने कहा कि 62 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों टीके लगवा लिये हैं। इनमें चार पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं।

जहां तक प्रशिक्षकों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का सवाल है तो अब तक 114 को पहला टीका लग चुका है जबकि 37 सदस्यों ने दोनों टीके लगवा लिये हैं।

आइओए ने इसके साथ ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके उन पांच खिलाड़ियों को जल्द से जल्द पहला टीका लगाने के लिये कहा है जो कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इसे नहीं लगवा पाये हैं। ये खिलाड़ी अब बीमारी से उबर गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The players who qualify for the Olympics will get the second vaccine of Kovid-19 at an interval of four weeks

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे