आयोजकों ने कहा आस्ट्रेलियाई ओपन नियत समय शुरू होगा
By भाषा | Updated: February 4, 2021 15:58 IST2021-02-04T15:58:27+5:302021-02-04T15:58:27+5:30

आयोजकों ने कहा आस्ट्रेलियाई ओपन नियत समय शुरू होगा
मेलबर्न, चार फरवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने कहा है कि इस टूर्नामेंट से जुड़े होटल के एक कर्मचारी के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण 160 खिलाड़ियों के पृथकवास पर चले जाने के बावजूद वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
इस कर्मचारी के पॉजीटिव पाये जाने के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास के तौर पर खेले जा रहे छह टूर्नामेंटों को एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया।
लेकिन आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने कहा कि वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से ही शुरू होगा। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
आस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि आस्ट्रेलियाई ओपन नियत समय पर शुरू होगा। हम सोमवार से शुरुआत करेंगे और हमारा इसमें बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।