डॉक्टर ने कहा, एरिक्सन के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था

By भाषा | Published: June 13, 2021 10:01 PM2021-06-13T22:01:57+5:302021-06-13T22:01:57+5:30

The doctor said, Ericsson's heart had stopped beating | डॉक्टर ने कहा, एरिक्सन के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था

डॉक्टर ने कहा, एरिक्सन के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था

कोपेनहेगन, 13 जून (एपी) डेनमार्क की टीम के डॉक्टर मोर्टेन बोएसेन ने रविवार को कहा कि यूरोपीय चैंपियनशिप के दौरान शनिवार को क्रिस्टियन एरिक्सन के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था और बाद में डेफिब्रिलेटर (एक उपकरण) की सहायता से उन्हें उबारा गया।

शनिवार को फिनलैंड के खिलाफ डेनमार्क के यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान एरिक्सन बेहोश हो गए थे और लंबे उपचार के बाद उन्हें होश आया।

टीम डॉक्टर बोएसेन ने कहा, ‘‘वह चला गया था। और हमने उसके दिल को दोबारा धड़काया। यह दिला का दौरा था।’’

बोएसेन की अगुआई में ही मैदान पर एरिक्सन का उपचार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कितने करीब थे? मुझे नहीं पता। हम उसे वापस ले आए। यह काफी तेजी से किया गया।’’

टीम के अधिकारियों ने बताया कि कोपेनहेगन के अस्पताल में अब एरिक्सन की हालत स्थिर है और रविवार को उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए टीम के अपने साथियों के साथ बात की।

बोएसेन ने कहा, ‘‘मैं हृदय का डॉक्टर नहीं हूं इसलिए ऐसा क्यों हुआ और बाकी विस्तृत जानकारी का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The doctor said, Ericsson's heart had stopped beating

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे