'कोर्ट को AIFF को अपने संविधान पर फैसला करने की अनुमति देनी चाहिए', FIFA द्वारा निलंबन पर भारतीय फुटबॉल महासंघ के सचिव बोले

By रुस्तम राणा | Published: August 16, 2022 06:08 PM2022-08-16T18:08:12+5:302022-08-16T18:11:33+5:30

भारतीय फुटबॉल महासंघ के सचिव ने कहा, हमें यह समझना चाहिए कि फीफा किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता है। कोर्ट को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए और किसी भी हस्तक्षेप को तुरंत दूर करना चाहिए।

The court should allow AIFF to decide on its constitution Anirban Dutta, Secretary, Indian Football Association over FIFA Action | 'कोर्ट को AIFF को अपने संविधान पर फैसला करने की अनुमति देनी चाहिए', FIFA द्वारा निलंबन पर भारतीय फुटबॉल महासंघ के सचिव बोले

'कोर्ट को AIFF को अपने संविधान पर फैसला करने की अनुमति देनी चाहिए', FIFA द्वारा निलंबन पर भारतीय फुटबॉल महासंघ के सचिव बोले

Highlightsफीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैतीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण विश्व फुटबॉल संचालन संस्था ने लिया है निर्णयफीफा के एक्शन को AIFF के सचिव ने बताया भारतीय फुटबॉल बिरादरी के लिए अपमानजनक

कोलकाता: विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा (FIFA) द्वारा भारतीय फुटबॉल महासंघ के निलंबन पर AIFF सचिव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को  एआईएफएफ को अपने संविधान पर फैसला करने की अनुमति देनी चाहिए। सोमवार को फीफा के एक्शन के बाद दत्ता ने कहा, यह भारत की पूरी फुटबॉल बिरादरी के लिए बहुत अपमानजनक है। 

उन्होंने कहा, हमें यह समझना चाहिए कि फीफा किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता है। कोर्ट को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए और किसी भी हस्तक्षेप को तुरंत दूर करना चाहिए। भारतीय फुटबॉल महासंघ के सचिव ने कहा, अदालत को एआईएफएफ को अपने संविधान पर फैसला करने की अनुमति देनी चाहिए। मुझे लगता है कि अगर फीफा द्वारा हमें प्रतिबंधित किया जाता है तो यह भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ा नुकसान होने जा रहा है।

ट। फीफा के नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया है। फीफा ने अपने बयान में कहा, फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। 

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित करने की धमकी दी थी। इसके साथ ही फीफा ने अक्तूबर में होने वाले महिला अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी के अपने अधिकार भी छीन लेने की चेतावनी दी थी। 

यह चेतावनी एआईएफएफ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कुछ ही दिनों बाद दी गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है और 28 अगस्त को चुनाव होने हैं।

Web Title: The court should allow AIFF to decide on its constitution Anirban Dutta, Secretary, Indian Football Association over FIFA Action

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे