टीम अदिति संयुक्त 15वें, त्वेसा 27वें स्थान पर
By भाषा | Updated: October 15, 2021 16:26 IST2021-10-15T16:26:02+5:302021-10-15T16:26:02+5:30

टीम अदिति संयुक्त 15वें, त्वेसा 27वें स्थान पर
न्यूयॉर्क, 15 अक्टूबर टीम अशोक की अगुवाई कर रही भारत की गोल्फर अदिति अशोक अरामको टीम सीरिज महिला टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद संयुक्त 15वें ओर त्वेसा मलिक संयुक्त 27वें स्थान पर है ।
त्वेसा की टीम की कप्तान लिजेटे सालास है । टीम अशोक ने नौ अंडर से स्कोर किया जबकि टीम सालास का स्कोर पांच अंडर रहा ।
भारत की दीक्षा डागर समय पर वीजा नहीं मिलने के कारण पहुंच नहीं सकी । वह लंदन में पहले टूर्नामेंट में विजयी टीम का हिस्सा थी ।
लिनिया स्ट्रोम की अगुवाई वाली टीम स्ट्रोम शीर्ष पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।