टाटा स्टील मास्टर्स: विश्वनाथन आनंद ने तीसरे दौर में कैरुआना को हराया, हरिका को खेलना पड़ा ड्रा

By विनीत कुमार | Updated: January 16, 2018 16:52 IST2018-01-16T16:47:51+5:302018-01-16T16:52:30+5:30

भारत की महिला ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोनावली को अपने से ऊंची रैंकिंग वाले नीदरलैंड के एरविन लैमी से ड्रा से संतोष करना पड़ा।

tata steel chess champion viswanathan anand crushed usa fabiano caruana harika settles for draw | टाटा स्टील मास्टर्स: विश्वनाथन आनंद ने तीसरे दौर में कैरुआना को हराया, हरिका को खेलना पड़ा ड्रा

विश्वनाथन आनंद

पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद टाटा स्टील मास्टर्स चेस टूर्नामेंट में अमेरिका के फाबियानो कैरुआना को तीसरे दौर में हराकर नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दोनों के 2.5 अंक हैं। विश्वनाथन आनंद की पिछले तीन दिनों में यह दूसरी जीत है। अब तक पांच बार टाटा स्टील चेस चैम्पियन जीत चुके आनंद ने यह मैच 42 मूव में जीता।

अब आनंद इवेंट के चौथे दौरे में हमवतन बी अधिबान के खिलाफ खेलेंगे। वहीं, दूसरी ओर अनीश मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसेन से खेलेंगे। बता दें कि हाल ही में विश्वनाथन आनंद ने रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीता था।

हरिका द्रोनावली ने खेल ड्रा

इसी टूर्नामेंट में भारत की महिला ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोनावली को अपने से ऊंची रैंकिंग वाले नीदरलैंड के एरविन लैमी से ड्रा से संतोष करना पड़ा। यह हरिका की लगातार तीसरी ड्रा है। 

वर्ल्ड की 13वीं रैंकिंग वाली हरिका ने उजले मोहरों से खेलते हुए खेल की आक्रामक शुरुआत की। हालांकि, इसके बाद कुछ गलतियों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।

 

Web Title: tata steel chess champion viswanathan anand crushed usa fabiano caruana harika settles for draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे