ताइक्वांडो खिलाड़ी अरूणा चोटिल होने के कारण रेपेशाज दौर से हटीं

By भाषा | Published: September 2, 2021 12:55 PM2021-09-02T12:55:34+5:302021-09-02T12:55:34+5:30

Taekwondo player Aruna pulls out of repechage round due to injury | ताइक्वांडो खिलाड़ी अरूणा चोटिल होने के कारण रेपेशाज दौर से हटीं

ताइक्वांडो खिलाड़ी अरूणा चोटिल होने के कारण रेपेशाज दौर से हटीं

भारत की अरूणा तंवर को गुरूवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की महिला ताइक्वांडो के44-49 किग्रा स्पर्धा के रेपेशाज दौर से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि वह शुरूआती बाउट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गयी थीं पर इसके बावजूद क्वार्टरफाइनल में खेली थीं। अरूणा का सामना शाम को रेपेशाज में अजरबेजान की 10वीं वरीय रोयाला फतालियेवा से होना था। क्वार्टर फाइनल में उन्हें पेरू की चौथी वरीय एस्पिनोजा कारांजा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 21-84 से हार झेलनी पड़ी थी। मुख्य ड्रॉ के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले सभी खिलाड़ी रेपेशाज दौर में जगह बनाते हैं जहां खिलाड़ी को कांस्य पदक जीतने के लिए तीन मुकाबले जीतने होते हैं। लेकिन भारत की 12वीं वरीय अरूणा के लिये रेपेशाज में मिला मौका काम नहीं आया क्योंकि वह सर्बिया की पांचवीं वरीय डेनिजेला योवानोविच पर 29-9 से उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के दौरान दायें पैर में चोट लगा बैठीं थीं। इस चोट ने उनका अभियान समाप्त कर दिया। भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, ‘‘आपको यह सूचित करके दुख हो रहा है कि हमारी खिलाड़ी अपनी बाउट के दौरान चोटिल हो गयी। संदेह है कि उसे ‘हेयरलाइन’ फ्रेक्चर हो गया है। उसने पहला मुकाबला बड़े अंतर से जीता था लेकिन दूसरे में वही ऊर्जा नहीं दिखी। सूजन बढ़ गयी है और उसे चिकित्सीय सहायता की जरूरत है। ’’ अरूणा के रेपेशाज से हटने के लिये भारतीय दल ने जो स्पष्टीकरण दिया है, उसमें कहा गया है, ‘‘बायें हाथ के आगे के हिस्से में संभावित फ्रेक्चर या दायें पैर में संभावित फ्रेक्चर’। हटने के लिये दिये गये फार्म में प्रतियोगिता के आगे हिस्सा नहीं लेने के फैसले के लिये ‘‘ इस चोट के कारण असहनीय दर्द और अंग के काम नहीं करने’’ को कारण बताया गया है। ’’ एस्पिनोजा ने अरूणा को कोई मौका नहीं दिया और तीन दौर के मुकाबले में 26-2, 30-10, 28-9 के स्कोर के साथ पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। के44 वर्ग में वे खिलाड़ी होते हैं जिनका एक हाथ नहीं होता (या अंग के संचालन में समान समस्या) या पैर के आगे के हिस्से में दिक्कत होती है जिससे टखना उठाने की क्षमता प्रभावित होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taekwondo player Aruna pulls out of repechage round due to injury

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TokyoIndiaभारत