स्विट्जरलैंड ने अमेरिका के अजेय अभियान पर रोक लगायी

By भाषा | Updated: May 31, 2021 10:12 IST2021-05-31T10:12:30+5:302021-05-31T10:12:30+5:30

Switzerland halts America's invincible campaign | स्विट्जरलैंड ने अमेरिका के अजेय अभियान पर रोक लगायी

स्विट्जरलैंड ने अमेरिका के अजेय अभियान पर रोक लगायी

सेंट गैलन (स्विट्जरलैंड), 31 मई (एपी) स्टीवन जुबेर ने सर्जिनो डेस्ट और टिम रीम की गलती का फायदा उठाकर 63वें मिनट में गोल दागा जिससे स्विट्जरलैंड ने मैत्री फुटबॉल मैच में अमेरिका को 2—1 से हराकर उसके पिछले नौ मैच से चले आ रहे अजेय अभियान पर रोक लगा दी।

सेबेस्टियन लेटगेट ने 20वीं रैंकिंग के अमेरिका को पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन रिकार्डो रोड्रिगेज ने 13वें नंबर की स्विस टीम को 10वें मिनट में बराबरी दिला दी।

स्विट्जरलैंड को 42वें मिनट में पेनल्टी मिली लेकिन रोड्रिगेज का शॉट बाहर चला गया। इसके बाद डेस्ट और रीम गेंद का बचाव करने में नाकाम रहे जिसका फायदा उठाकर जुबेर ने निर्णायक गोल दागा।

इससे अमेरिका का पिछले पांच मैचों से चला आ रहा है विजय अभियान भी थम गया। यही नहीं वह पिछले नौ मैचों से अजेय था। यह हार उसे कॉनकाकॉफ नेशन्स लीग में हांडुरास के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Switzerland halts America's invincible campaign

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे