लाइव न्यूज़ :

दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार को खोज रही है दिल्ली पुलिस, मर्डर के मामले में दर्ज FIR में नाम

By विनीत कुमार | Updated: May 6, 2021 14:06 IST

दिल्ली पुलिस रेसलर सुशील कुमार को खोज रही है। पूरा मामला एक अन्य पहलवान की मौत से जुड़ा है। ऐसे आरोप है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। इसमें सागर नाम के एक पहलवान की मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली पुलिस कर रही है रेसलर सुशील कुमार की तलाश, सागर नाम के पहलवान की मौत के मामले में तलाशदिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुछ दिन पहले हुई मारपीट में सागर बुरी तरह घायल हो गया थाछत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग एरिया में मारपीट की घटना, सुशील कुमार भी थे मौके पर मौजूद

दो ओलंपिक मेडल जीत चुके भारतीय पहलवान सुशील कुमार की इन दिनों दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते दिनों हुए झगड़े और इसी दौरान एक पहलवान की मौत के मामले में सुशील कुमार की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले में दर्ज एफआईआर में सुशील कुमार का भी नाम है। पुलिस ने बताया है कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यामी रात छत्रसाल स्टेडियम में हुए बवाल में 23 वर्षीय एक पहलवान की मौत हो गई और उसके दो दोस्त भी घायल हुए। इनके साथ अन्य पहलवानों के मारपीट करने का आरोप है।

पुलिस को जब मारपीट की सूचना मिली तो एक टीम स्टेडियम पहुंची थी। उस समय स्टेडियम की पार्किंग एरिया में पांच कारें खड़ी थी। जांच में ये बात सामने आई है कि पार्किंग एरिया में ही कथित तौर पर सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू, सागर, अमित और कुछ अन्य के बीच झगड़ा हुआ।

पुलिस को छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग से मिले हथियार

मामले में पुलिस की ओर से दिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सुशील एकमात्र ऐसे भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने ओलंकिप में दो व्यक्तिगत मेडल जीते हैं।

बहरहाल पुलिस ने बताया घटनास्थल पर सभी गाड़ियों की चेकिंग की गई। इस दौरान एक डबल बैरेल वाली लो़डेड बंदूक स्कॉर्पियों गाड़ी में पाई गई। साथ ही लकड़ी की दो बेंत भी मिली। पुलिस ने बताया कि सभी पांचों गाड़ियों को मिले हथियार को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान ही सागर की मौत और सोनू के घायल होने की जानकारी भी सिविल लाइन के ट्रॉमा सेंटर से मिली। इसके बाद अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाकर उनके खोजने का काम शुरू कर दिया गया है।

इस बीच आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मॉडल टाउन एरिया में संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। एक अधिकारी के अनुसार इस झगड़े के दौरान सुशील कुमार घटनास्थल पर मौजूद थे।

टॅग्स :सुशील कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट7 दिन में करो आत्मसमर्पण?, पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट में झटका, आखिर क्यों जेल में ओलंपिक पदक विजेता

भारतManu Bhaker Paris Olympics 2024 Medal: स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय, 2 मेडल जीतने वाले इंडियन प्लेयर

क्राइम अलर्टसागर धनखड़ हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार समेत 17 लोगों पर हत्या का आरोप तय

भारततिहाड़ जेल अगर गुब्बारा होता तो अब तक फट चुका होता, क्षमता से इतने अधिक हैं कैदी

भारतपिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!