लाइव न्यूज़ :

लाहिड़ी की मजबूत शुरूआत, संयुक्त आठवें स्थान पर

By भाषा | Updated: July 29, 2021 16:07 IST

Open in App

तोक्यो, 29 जुलाई दूसरा ओलंपिक खेल रहे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने गुरूवार को यहां कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में खराब मौसम से प्रभावित तोक्यो खेलों की गोल्फ स्पर्धा के पहले दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेलकर मजबूत शुरूआत की।

एशियाई टूर के पूर्व नंबर एक गोल्फर लाहिड़ी ने छह बर्डी लगायी, पर दो बोगी भी कर बैठे। इससे वह पॉल कैसे (ब्रिटेन), एलेक्स नोरेन (स्वीडन) और सेबेस्टियन मुनोज (मेक्सिको) के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर चल रहे हैं।

एक अन्य भारतीय गोल्फर उद्यन माने ने आठ होल में दो अंडर का स्कोर बनाया था लेकिन अंत में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिससे वह पांच ओवर 76 के कार्ड से लीडरबोर्ड में निचले स्थान पर थे।

खराब मौसम से खेल में विघ्न पड़ा।

आस्ट्रियाई सेप स्ट्राका ने आठ अंडर 63 का बेहतरीन कार्ड खेलकर ओलंपिक रिकार्ड की बराबरी की।

विश्व रैंकिंग में 161वें स्थान पर काबिज स्ट्राका ने मैक कुचर (अमेरिका) और आस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर के 63 के रिकार्ड की बराबरी जो उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में बनाया था जब गोल्फ की ओलंपिक में वापसी हुई थी।

लाहिड़ी अपनी शुरूआत से खुश थे, उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा रहा। मुझे लगता है कि मैंने पहले कुछ होल में थोड़ी लड़खड़ायी शुरूआत की, शुरू में लय हासिल नहीं कर सका। लेकिन एक बार सहज होने के बाद अच्छा खेला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे बैक नाइन पर कुछ जोखिम लेना चाहिए था क्योंकि तब कुछ मौका था। मैं उतनी बर्डी नहीं लगा सका जितनी मैं लगाना चाहता था। ’’

लाहिड़ी ने नौंवे और 15वें होल में 28 फीट से बर्डी लगायी। उन्होंने पांचवें से नौंवे होल तक चार बर्डी की। उन्होंने 15वें और 16वें होल में लगातार बर्डी कर दो पार से अपना पहला दौर समाप्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA: 1-1 से बराबर पर सीरीज?, पहले टी20 मैच खेलेंगे उपकप्तान शुभमन गिल

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म?, 2023 के बाद भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकले केएल राहुल

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!