Sports Top Headlines: लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Published: August 9, 2018 07:18 AM2018-08-09T07:18:21+5:302018-08-09T07:18:21+5:30

Sports Top Headlines: खेल की किन खबरों ने बुधवार (8 अगस्त) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news in hindi 9th august 2018 and updates | Sports Top Headlines: लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

खेल की बड़ी खेल खबरें

नई दिल्ली, 9 अगस्त: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से लॉर्ड्स में खेला जाना है। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। दूसरी ओर शारजाह में नवंबर में होने वाले टी10 लीग के दूसरे सीजन को मंजूरी दे दी है। विजय माल्या को भी झटका लगा है। दरअसल, फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम को बिक गई है। 

Ind Vs Eng: लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट आज से

पहला मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के सामने होगी तो उसकी कोशिश अपने बल्लेबाजों के जिम्मेदाराना प्रदर्शन के दम पर जीत की राह पर लौटने की होगी। कप्तान विराट कोहली को अगर बर्मिंघम में बाकी बल्लेबाजों से सहयोग मिला होता तो हालात अलग होते। दुनिया की नंबर एक टीम बढ़त लेने के करीब पहुंची थी, लेकिन 31 रन से चूक गई। भारतीय ड्रेसिंग रूम में माहौल हालांकि आत्मविश्वास से भरा है। (पूरी खबर पढ़ें)

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले विराट कोहली ने कही बड़ी बात

लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह कप्तान के तौर पर जितनी कोशिश कर सकते हैं, वे कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम का कप्तान होना उनके लिए सम्मान की बात है। कोहली ने ये बातें दूसरे टेस्ट से पहले बुधवार को प्रस कॉन्फ्रेंस में कही। (पूरी खबर पढ़ें)

टी10 लीग को मिली आईसीसी की मंजूरी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शारजाह में 23 नवंबर से होने वाली टी10 लीग के दूसरे सीजन को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है। इस बार इस लीग में दो नई टीमें खेलेंगी और कुल टीमों की संख्या 8 होगी। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हां, आयोजकों द्वारा नियमों के अनुरूप तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आईसीसी ने टी10 टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है।'

बिक गई फोर्स इंडिया

फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम पर आया संकट टल गया जब इसके प्रशासकों ने निवेशकों के समूह के समर्थन वाली बोली स्वीकार कर ली। इसके साथ ही विजय माल्या की दस साल से टीम पर चली आ रही मिल्कियत भी खत्म हो गई। माल्या और सहारा दोनों के फोर्स इंडिया में 42.5 प्रतिशत अंश थे। भारत फिलहाल बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के बकाया ऋणों को लेकर ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में है। (पूरी खबर पढ़ें)

वर्ल्ड चैम्पियन निकोलस बेट की कार दुर्घटना में मौत

वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2015 में 400 मीटर बाधा दौड़ के चैम्पियन कीनियाई एथलीट निकोलस बेट की उनके घर के निकट कार दुर्घटना में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार 28 साल के बेट की मौत उनके शहर नौरोबी में ही हुई। वे एक दिन पहले ही नाइजीरिया में हुए कॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटे थे। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 9th august 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे