Sports Top Headlines: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, दिल्ली-मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2018 07:28 AM2018-10-15T07:28:54+5:302018-10-15T07:28:54+5:30

Sports Top News: भारत ने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, जानिए 14 अक्टूबर को खेल में सुर्खियों में रहीं खबरें

sports top headlines news in hindi 15th october 2018 | Sports Top Headlines: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, दिल्ली-मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Sports Headlines

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर दो मैचों की सीरीज पर रविवार को 2-0 से कब्जा कर लिया। वहीं, दिल्ली और मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। मुंबई ने जहां बिहार को हराया वहीं, दिल्ली ने हरियाणा को मात दी। पढ़ें तमाम बड़ी खेल खबरें-

IND Vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया

उमेश यादव (133/10) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। मैच के तीसरे दिन भारत के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 72 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने आसानी से बिना किसी नुकसान के 17वें ओवर में हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। (पूरी खबर पढ़ें)

दिल्ली विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

 हरियाणा के खिलाफ धमाकेदार शतक की बदौलत कप्तान गौतम गंभीर ने जहां रविवार को दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई वहीं, एक खास रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। गौतम गंभीर लिस्ट-ए क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। गंभीर ने ये कारनामा अपने 37वें जन्मदिन पर रविवार को किया। (पूरी खबर पढ़ें)

बिहार को हराकर मुंबई सेमीफाइनल में

तुषार देशपांडे (23/5) और शम्स मुलानी (18/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने रविवार को बिहार को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बिहार की टीम केवल 69 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद मुंबई ने 13वें ओवर में एक विकेट खोकर 70 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज कर ली। (पूरी खबर पढ़ें)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को हुई 'रहस्यमयी बीमारी'

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का कहना है कि एक रहस्यमी बीमारी की वजह से उनका करियर खत्म हो सकता है। हेस्टिंग्स ने कहा है कि वह जब भी गेंदबाजी करते हैं उन्हें खांसी के साथ खून आता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट्स में खेल चुके 32 वर्षीय ऑलराउंडर हेस्टिंग्स ने कहा है कि उनकी स्थिति दिन-प्रतिदन बिगड़ती जा रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

धोनी का विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से इनकार

राष्ट्रीय चयन समिति को तब शर्मसार होना पड़ा जब महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया जबकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दो दिन पहले सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की थी। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 15th october 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे