IND Vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया, 2-0 से क्लीन स्वीप

हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में 311 रन बनाने वाले कैरेबियाई टीम खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में टी-ब्रेक के बाद केवल 127 रनों पर सिमट गई।

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2018 05:26 PM2018-10-14T17:26:02+5:302018-10-14T17:51:45+5:30

india beat west indies in 2nd test hyderabad by 10 wickets to clinch series by 2 0 | IND Vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया, 2-0 से क्लीन स्वीप

भारत Vs वेस्टइंडीज (फोटो-एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: उमेश यादव (133/10) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। मैच के तीसरे दिन भारत के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 72 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने आसानी से बिना किसी नुकसान के 17वें ओवर में हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। 

पृथ्वी 45 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाकर लौटे। साथ ही लोकेश राहुल ने भी 53 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। राजकोट टेस्ट में शतक के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गये जबकि उमेश यादव 'मैन ऑफ द मैच' रहे। भारत ने राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक पारी और 272 रनों से अपने नाम किया था। 

बहरहाल, हैदराबाद में पहली पारी में 311 रन बनाने वाले कैरेबियाई टीम खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में टी-ब्रेक के बाद केवल 127 रनों पर सिमट गई। उमेश यादव ने 45 देकर चार विकेट झटके। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट हासिल किए। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला। उमेश ने पहली पारी में भी 6 विकेट अपने नाम किये थे।

इस तरह उमेश भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये जिन्होंने भारत में खेले गये किसी टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके हैं। उमेश से पहले केवल कपिल देव (दो बार) और जवागल श्रीनाथ ही भारतीय जमीन पर यह कारनामा कर सके हैं।

कैरेबियाई टीम जब दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसके सामने भारत के 56 रनों की छोटी बढ़त को पार करने की चुनौती थी। हालांकि, कैरेबियाई बल्लेबाज औसत से भी कमतर प्रदर्शन करते नजर आए और 70 रन तक उसके शीर्ष 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। जेसन होल्डर ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और 30 गेंदों का सामना कर 19 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 

सुनील एम्ब्रिस ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 38 रन बनाए। सुनील ने 95 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए और 8वें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। शाई होप 28 रन बनाकर आउट हुए जबकि पहली पारी में 106 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले रोस्टन चेज केवल 6 रन बना सके। 

इससे पहले दूसरे दिन के 308 रनों पर आगे खेलने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 367 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 70 रनों की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 45 जबकि अजिंक्य रहाणे 80 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 92 रन बनाए।  वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत की पहली पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। जेसन ने 56 रन देकर पांच विकेट झटके। शैनन गैब्रिएल ने 107 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

Open in app