लाइव न्यूज़ :

खेल मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सात खिलाड़ियों के टीकाकरण के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:08 IST

Open in App

नयी दिल्ली, पांच जुलाई तोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में तीन सप्ताह से भी कम का समय बचा है और ऐसे में खेल मंत्रालय ने विदेशों में अभ्यास कर रहे सात भारतीय खिलाड़ियों और 17 सहयोगी सदस्यों के कोविड-19 टीकाकरण को पूरा करने के लिए विदेश मंत्रालय से सहायता मांगी है।

इन खिलाड़ियों में स्वीडन के उप्साला में अभ्यास कर रहे भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के अलावा इटली के असिसि में अभ्यास कर रहे मुक्केबाज मनीष कौशिक, सतीश कुमार, पूजा रानी और सिमरनजीत कौर शामिल है। इनके अलावा रूस में प्रशिक्षण ले रहे पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया को भी टीका लगना है।

स्वीडन में कोविशील्ड (एस्ट्राजेनेका) टीका केवल 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है। इटली की टीकाकरण नीति के कारण भारतीय मुक्केबाजों के लिए कोविशील्ड का दूसरा डोज हासिल करना मुश्किल है। रूस में सिर्फ स्पूतनिक टीका उपलब्ध है।

ऐसी संभावना है कि भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को उन देशों में स्थित भारतीय दूतावास या उच्चायोग में उन्हें टीके की दूसरी डोज दी जाए।

चार मुक्केबाजों एवं कोचिंग दल के 11 सदस्यों को आठ जुलाई को भारत वापस लौटना था लेकिन वे अभी इटली में ही अभ्यास करेंगे।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने सरकार को लिखा है कि मुक्केबाजों को तोक्यो रवाना होने तक इटली में प्रशिक्षण जारी रखने दिया जाए। ऐसे में इन 15 लोगों को टीका लगाने के लिए विदेश मंत्रालय की मदद जरूरी हो जाती है।

तोक्यो ओलंपिक समिति ने हालांकि इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए कोविड-19 का टीका अनिवार्य नहीं किया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि भारत ने अपने खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का फैसला किया है।

इसके अलावा, कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी जल्द ही उनके टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। इसमें निशानेबाज राही सरनोबत, सौरभ चौधरी और दीपक कुमार का क्रोएशिया के जगरेब में टीकाकरण होगा।

टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को लंदन में भारतीय उच्चायोग में दूसरी डोज मिलेगी जबकि जुडो खिलाड़ी सुशीला देवी का टीकाकरण दिल्ली में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: टेस्ट हार का बदला?, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा, 9 विकेट से कूटा

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!