मजदूरी करने वाले मप्र के पहलवान को खेल मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की मदद की

By भाषा | Updated: February 4, 2021 15:55 IST2021-02-04T15:55:07+5:302021-02-04T15:55:07+5:30

Sports Ministry assisted Rs. 2.5 lakh to the wrestler of MP | मजदूरी करने वाले मप्र के पहलवान को खेल मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की मदद की

मजदूरी करने वाले मप्र के पहलवान को खेल मंत्रालय ने ढाई लाख रूपये की मदद की

नयी दिल्ली, चार फरवरी खेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पहलवान सनी जाधव को ढाई लाख रूपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है जो अपनी जरूरतें पूरी करने के लिये मजदूरी करता पाया गया था ।

जाधव को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष से वित्तीय सहायता प्रदान की गई ।

जाधव ने 2018 में राजस्थान के चित्तौड़ में अंडर 23 जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप और 2020 में भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में 60 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक जीता था ।

पिछले कुछ महीने से उसे कुश्ती का अपना अभ्यास जारी रखने के लिये दूसरों की गाड़ी धोने जैसे काम करने पड़ रहे थे ।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ कड़ी मेहनत के बावजूद वह अपनी खुराक का पैसा नहीं जुटा पा रहा था और अभ्यास जारी रखने के लिये उसे ऋण लेना पड़ रहा था ।’’

सनी के पिता का 2017 में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था जिसके बाद से उसकी माली हालत बिगड़ गई ।

दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष से खिलाड़ियों को अभ्यास, उपकरण खरीदने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों में भागीदारी के लिये सहायता मिलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sports Ministry assisted Rs. 2.5 lakh to the wrestler of MP

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे