अच्छे प्रदर्शन के बीच साई ने शूटिंग के 6 कोचों को हटाया, विवाद

By विनीत कुमार | Published: September 10, 2018 04:36 PM2018-09-10T16:36:04+5:302018-09-10T16:36:04+5:30

जारी वर्ल्ड चैम्पियनशिप को देखते हुए साई के फैसले के समय पर सवाल उठ रहे हैं।

sports authority of india sai discards 6 shooting coaches nrai opposes | अच्छे प्रदर्शन के बीच साई ने शूटिंग के 6 कोचों को हटाया, विवाद

साई ने 6 कोचों को हटाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली, 10 सितंबर:कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और फिर कोरिया में जारी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जहां भारतीय निशानेबाज लगातार प्रशंसा बटोर रहे हैं वहीं, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने छह भारतीय कोचों के करार को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है। 

वहीं, नेशनल रायफल असोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के प्रेसिडेंट रनिंदर सिंह ने साई और खेल मंत्रायल को पत्र लिखकर इस कदम पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे असंवेदनशील और खेल का अपमान बताया है। रनिंदर ने इन फैसलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि ये सब ऐसे समय हो रहा है जब भारतीय दल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने का प्रयास कर रहा है।

जारी वर्ल्ड चैम्पियनशिप को देखते हुए साई के फैसले के समय पर सवाल उठाते हुए रनिंदर ने इस कदम को ओलंपिक की तैयारियों के लिए बड़ा झटका बताया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार साई की ओर से फिलहाल इस मसले पर कोई बयान नहीं आया है। साई के सर्कुलर के मुताबिक जिन कोचों को बाहर का दरवाजा दिखाया गया है उनमें अमरजंग सिंह, वेद प्रकाश, श्रेयन कपूर, जीतेंद्र बेनिवाल, एन कृष्णा और विश्वदेव सिंह सिद्धू हैं। इसमें अमरजंग (शॉटगन), वेद प्रकाश (सीनियर पिस्टल कोच) और जीतेंद्र (शॉटगन) इस समय वर्ल्ड चैम्पिशिप के लिए कोरिया के चांगवोन में मौजूद हैं। भारत इस चैम्पियनशिप में अब तक 20 मेडल जीत चुका है। इसमें सात गोल्ड हैं और भारत पदक तालिका में केवल शीर्ष पर कायम कोरिया से पीछे है।

एनआरएआई के अनुसार असोसिएशन ने कोच की नियुक्ति के लिए 22 नाम साई के पास भेजे थे। इसके तहत एक चिट्ठी खेल मंत्रालय और साई को एक अगस्त को भेजी गई थी। एनआरएआई के अनुसार साई के खेल सचिव राहुल भटनागर ने भरोसा दिलाया था कि इन 6 कोचों में से किसी को नहीं हटाया जायेगा। वहीं, लिस्ट में शामिल अन्य 16 कोच को प्रोराटा बेसिस (प्रतिदिन के अनुसार मेहनताना) के आधार पर जबकि 4 को फुल-टाइम के आधार पर नियुक्त किया गया है। 

Web Title: sports authority of india sai discards 6 shooting coaches nrai opposes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे