Spanish football league La Liga 2024: 19 मैच और 48 अंक, रियाल मैड्रिड मलोर्का को 1-0 से हराया, गिरोना का शानदार प्रदर्शन जारी, एटलेटिको मैड्रिड को 4-3 से दी मात, देखें प्वाइंट टेबल

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 4, 2024 12:52 PM2024-01-04T12:52:20+5:302024-01-04T12:53:03+5:30

Spanish football league La Liga 2024: रियाल मैड्रिड और गिरोना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष दो स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की।

Spanish football league La Liga 2024 Real Madrid and Girona extended impressive point Both teams won reach 48 points after 19 games third-place Atletico Madrid 10 points back | Spanish football league La Liga 2024: 19 मैच और 48 अंक, रियाल मैड्रिड मलोर्का को 1-0 से हराया, गिरोना का शानदार प्रदर्शन जारी, एटलेटिको मैड्रिड को 4-3 से दी मात, देखें प्वाइंट टेबल

photo-ani

Highlightsटीम ने बुधवार को अपने-अपने मैच जीते।19 मैच में 48 अंक हो गए हैं।एटलेटिको मैड्रिड के 10 अंक कम हैं।

Spanish football league La Liga 2024: रियल मैड्रिड और गिरोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीम ने विपक्षी टीम को मात दी और 19 मैचों के बाद 48 अंक के साथ पहले और दूसरे पायदान पर है। तीसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड 10 अंक पीछे है।

रियाल मैड्रिड गोल अंतर में गिरोना से आगे शीर्ष पर काबिज है। रियाल मैड्रिड ने एंटोनियो रुडिगर के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से अपने घरेलू मैदान पर मलोर्का को 1-0 से हराया। वीनीसीयस जूनियर ने चोट से उबरकर इस मैच में वापसी की।

इस सत्र में स्पेनिश फुटबॉल लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली गिरोना की टीम ने इवान मार्टिन के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड को 4-3 से हराया। एटलेटिको की तरफ से तीनों गोल अलवारो मोराता ने किये। अन्य मैचों में सेल्टा विगो ने रियाल बेटिस को 2-1 से जबकि ग्रेनाडा ने कैडिज को 2-0 से हराया।

एमबापे ने फिर गोल दागा, पेरिस सेंट जर्मेन ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती

किलियन एमबापे और ली कांग के गोल की मदद से फ्रेंच लीग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच कप विजेता टूलूज़ को 2-0 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। ली ने तीसरे मिनट में ही ओसुमाने डेम्बले की मदद से गोल करके पीएसजी को बढ़त दिला दी थी।

टूलूज़ के पास 18वें मिनट में बराबरी का गोल करने का मौका था लेकिन गेब्रियल सुआजो गोल करने से चूक गए। एमबापे ने 44वें मिनट में गोल करके पीएसजी की जीत सुनिश्चित की। यह उनका इस सत्र में 23 मैच में 22वां गोल था। वह 2017 में पीएसजी से जुड़ने के बाद इस क्लब के लिए 234 गोल कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है।

Web Title: Spanish football league La Liga 2024 Real Madrid and Girona extended impressive point Both teams won reach 48 points after 19 games third-place Atletico Madrid 10 points back

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे