स्पेन को स्वीडन के हारने का फायदा मिला, पुर्तगाल ने आयरलैंड से ड्रा खेला

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:53 IST2021-11-12T16:53:12+5:302021-11-12T16:53:12+5:30

Spain got the advantage of Sweden's loss, Portugal drew with Ireland | स्पेन को स्वीडन के हारने का फायदा मिला, पुर्तगाल ने आयरलैंड से ड्रा खेला

स्पेन को स्वीडन के हारने का फायदा मिला, पुर्तगाल ने आयरलैंड से ड्रा खेला

मैड्रिड, 12 नवंबर (एपी) स्पेन, पुर्तगाल और क्रोएशिया विश्व कप फुटबॉल में जगह पक्की करने से एक मैच दूर हैं जबकि स्वीडन को उलटफेर भरी हार से बड़ा झटका लगा।

स्पेन ने ग्रुप बी यूनान को 1-0 से हराया जिससे वह स्वीडन को एक अंक से पीछे छोड़ने में सफल रहा। स्वीडन को पहले ही बाहर हो चुर्की जार्जिया की टीम से 0-2 से हार झेलनी पड़ी जिससे वह दूसरे स्थान पर खिसक गया।

स्पेन रविवार को स्वीडन की मेजबानी करेगा और उसे क्वालीफाई करने के लिये केवल हार से बचना होगा। रविवार को तीन मुकाबलों से तीन टीमों के स्थान पक्के हो जायेंगे।

पुर्तगाल ने ग्रुप ए आयरलैंड से गोलरहित ड्रा खेला जिससे अब उसका सामना सर्बिया से होगा जो निर्णायक मुकाबला होगा। पुर्तगाल इसमें ड्रा से भी क्वालीफाई कर लेगा।

ग्रुप एच में क्रोएशिया और रूस के बीच भी कतर में स्थान हासिल करने के लिये भिड़त होगी जिसमें बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफाई कर लेगी। हालांकि रूस की टीम ड्रा के बावजूद क्वालीफाई कर सकती है।

ग्रुप जे से जर्मनी ने पहले ही विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

ग्रुप की विजेता टीमें ही स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ खेलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain got the advantage of Sweden's loss, Portugal drew with Ireland

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे