तोक्यो में वापसी करेगी सॉफ्टबॉल स्पर्धा, स्वर्ण पदक का बचाव करना चाहेगा मेजबान जापान
By भाषा | Updated: July 15, 2021 16:20 IST2021-07-15T16:20:15+5:302021-07-15T16:20:15+5:30

तोक्यो में वापसी करेगी सॉफ्टबॉल स्पर्धा, स्वर्ण पदक का बचाव करना चाहेगा मेजबान जापान
तोक्यो, 15 जुलाई (एपी) जापान की सॉफ्टबॉल टीम ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और अब वह मौजूदा चैम्पियन के रूप में अपने पदक का बचाव करना चाहेगी।
सॉफ्टबॉल को बीजिंग के बाद ओलंपिक कार्यक्रम से हटा दिया गया था लेकिन अब वह तोक्यो ओलंपिक में वापसी को तैयार है और एक हफ्ते के अंदर स्पर्धायें शुरू जायेंगी।
दिलचस्प बात है कि तोक्यो ओलंपिक में वापसी के बाद सॉफ्टबॉल स्पर्धा को 2024 पेरिस खेलों में फिर हटा दिया जायेगा जबकि 2028 लास एजिंल्स खेलों में फिर इसकी वापसी होगी।
इसकी स्पर्धायें उद्घाटन समारोह से पहले 21 जुलाई से आरंभ हो जायेंगी और पदक समारोह 27 जुलाई को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।