स्लोवाकिया के कोच ने कहा, वावरो कोरोना वायरस पॉजिटिव
By भाषा | Updated: June 17, 2021 17:38 IST2021-06-17T17:38:12+5:302021-06-17T17:38:12+5:30

स्लोवाकिया के कोच ने कहा, वावरो कोरोना वायरस पॉजिटिव
सेंट पीटर्सबर्ग, 17 जून (एपी) स्लोवाकिया के कोच स्टीफन तार्कोविच ने कहा है कि डिफेंडर डेनिस वावरो और टीम के कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य स्वीडन के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले से पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
तारकोविच ने कहा कि वावरो में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वह अलग थलग हो गया है। उन्होंने हालांकि कोच के नाम का खुलासा नहीं किया।
टीम को स्वीडन के खिलाफ सेंट पीटर्सबर्ग में शुक्रवार को खेलना है।
यूरो 2020 की शुरुआत के बाद से टूर्नामेंट में ये वायरस संक्रमण के शुरुआती मामले हैं।
टूर्नामेंट से पहले स्वीडन के खिलाड़ी देजान कुलुसेवस्की और मातियास स्वेनबर्ग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।