शुभंकर ने 68 का कार्ड खेला, दुबई में संयुक्त 12वें स्थान पर

By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:51 IST2021-01-29T21:51:59+5:302021-01-29T21:51:59+5:30

Shubhankar played card of 68, joint 12th in Dubai | शुभंकर ने 68 का कार्ड खेला, दुबई में संयुक्त 12वें स्थान पर

शुभंकर ने 68 का कार्ड खेला, दुबई में संयुक्त 12वें स्थान पर

दुबई, 29 जनवरी भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में चार अंडर 68 का अच्छा स्कोर बनाकर ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष दस में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी।

शुभंकर ने छह बर्डी बनायी और इस बीच दो बोगी की। वह दूसरे दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।

इस बीच गगनजीत भुल्लर ने दूसरे दौर में छह बर्डी बनायी लेकिन साथ ही तीन बोगी और डबल बोगी भी की। उन्होंने पहले दौर में 77 का कार्ड खेला था और 36 होल के बाद चार ओवर के स्कोर के कारण वह कट से चूक गये जो इवन पार पर आया।

बेल्जियम के थॉमस डेट्राइ (67-67) यूरोपीय टूर में अपनी पहली जीत की कवायद में हैं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar played card of 68, joint 12th in Dubai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे