शॉटपुट खिलाड़ी तूर ने कहा कि चोटिल कलाई के साथ ओलंपिक में उतरा था

By भाषा | Updated: August 5, 2021 14:56 IST2021-08-05T14:56:04+5:302021-08-05T14:56:04+5:30

Shotput player Toor said he had entered the Olympics with an injured wrist | शॉटपुट खिलाड़ी तूर ने कहा कि चोटिल कलाई के साथ ओलंपिक में उतरा था

शॉटपुट खिलाड़ी तूर ने कहा कि चोटिल कलाई के साथ ओलंपिक में उतरा था

तोक्यो, पांच अगस्त एशियाई रिकॉर्डधारी गोलाफेंक खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने गुरूवार को कहा कि वह कलाई में चोट के साथ खेल रहे थे और अब उन्हें इसके लिये सर्जरी की जरूरत होगी ।

तूर 19 . 99 मीटर का एक ही थ्रो पहले प्रयास में फेंक सके और 24 खिलाड़ियों में 13वें स्थान पर रहे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था । सिर्फ प्रतियोगी के तौर पर नहीं गया था लेकिन मैं कर नहीं पाया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी कलाई की चोट फिर उभर आई जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के दौरान लगी थी । मैं इस पर ध्यान नहीं देने की कोशिश कर रहा था लेकिन ऐसा हो नहीं सका ।’’

तूर ने कहा ,‘‘ मुझे डॉक्टर तीन साल से आपरेशन की सलाह दे रहे हैं ।अब मुझे कराना ही होगा । उम्मीद है कि मजबूती से वापसी करूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shotput player Toor said he had entered the Olympics with an injured wrist

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे