शुभंकर तेनेरिफे ओपन में पहले दिन संयुक्त 55वें स्थान पर

By भाषा | Updated: April 30, 2021 19:07 IST2021-04-30T19:07:45+5:302021-04-30T19:07:45+5:30

Shaubhankar Tenerife Open in joint 55th on day one | शुभंकर तेनेरिफे ओपन में पहले दिन संयुक्त 55वें स्थान पर

शुभंकर तेनेरिफे ओपन में पहले दिन संयुक्त 55वें स्थान पर

तेनेरिफे (स्पेन) 30 अप्रैल गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तेनेरिफे ओपन के पहले दिन यहां दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 55वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी रहे।

एसएसपी चौरसिया (70) संयुक्त 86वें स्थान पर है और कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में उन्हें अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। गगनजीत भुल्लर (74) और अजीतेश संधू (75) ने भी पहले दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया और उनके लिए कट हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा।

डेन थोरबॉर्न ओल्सेन कोर्स रिकार्ड 62 के साथ पहले दौर के बाद तालिका में शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shaubhankar Tenerife Open in joint 55th on day one

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे