टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब
By भाषा | Updated: October 24, 2021 19:09 IST2021-10-24T19:09:09+5:302021-10-24T19:09:09+5:30

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब
शारजाह, 24 अक्टूबर बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये।
शाकिब ने रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 मैच में पथुम निसांका को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। शाकिब ने इस मैच से पहले 28 मैचों में 39 विकेट लिये थे।
ओमान के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट लेने वाले शाकिब ने पहले निसांका को आउट करके अफरीदी को पीछे छोड़ा और फिर अविष्का फर्नांडो के रूप में अपना 41वां विकेट हासिल किया।
अफरीदी ने 34 मैचों में 39 विकेट लिये थे।
शाकिब टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।