एथलेटिक से हारा सेविला, खिताब की दौड़ में पिछड़ा

By भाषा | Updated: May 4, 2021 09:54 IST2021-05-04T09:54:14+5:302021-05-04T09:54:14+5:30

Sevilla lost to Athletic, backward in title race | एथलेटिक से हारा सेविला, खिताब की दौड़ में पिछड़ा

एथलेटिक से हारा सेविला, खिताब की दौड़ में पिछड़ा

मैड्रिड, चार मई (एपी) एथलेटिक बिलबाओ से 1-0 से हारने के कारण सेविला की स्पेनिश फुटबाल लीग ला लिगा का खिताब जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

सेविला अब भी शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से छह अंक पीछे है लेकिन अब जबकि केवल चार दौर के मैच बचे हुए हैं तब सोमवार की जीत उसे चार मजबूत दावेदारों में शामिल कर सकती थी। रीयाल मैड्रिड और बार्सिलोना भी खिताब के प्रबल दावेदार हैं तथा वे एटलेटिको मैड्रिड से केवल दो अंक पीछे हैं।

जब लग रहा था कि मैच गोलरहित बराबरी पर छूटेगा तब इनाकी विलियम्स ने 90वें मिनट में एथलेटिक की तरफ से विजयी गोल दागकर सेविला की शीर्ष टीम के करीब पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी।

सेविला ने अब भी पांचवें नंबर की टीम रीयाल सोसिडाड पर 17 अंक की बढ़त बना रखी है और वह अगले सत्र के लिये चैंपियन्स लीग में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।

एथलेटिक नौवें स्थान पर पहुंच गया है और वह अब भी यूरोपा लीग में जगह बनाने का दावेदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sevilla lost to Athletic, backward in title race

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे