सर्गियो पेरेज 2021 सत्र में रेड बुल के लिये रेसिंग करेंगे
By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:47 IST2020-12-18T20:47:23+5:302020-12-18T20:47:23+5:30

सर्गियो पेरेज 2021 सत्र में रेड बुल के लिये रेसिंग करेंगे
मिल्टन कीनेस (ब्रिटेन), 18 दिसंबर (एपी) मेक्सिको के ड्राइवर सर्गियो पेरेज अगले सत्र में रेड बुल के लिये मैक्स वर्स्टापेन के साथ रेसिंग करेंगे। फार्मूला वन टीम ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
पेरेज टीम में एलेक्जैंडर एलबोन की जगह लेंगे। इस महीने बहरीन में साखिर ग्रां प्री जीतकर वह 50 साल में फार्मूला वन जीतने वाले मेक्सिको के पहले ड्राइवर बने।
रेड बुल ने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने पेरेज को एलबोन की तुलना में पसंदीदा विकल्प बना दिया। एलबोन टीम के साथ परीक्षण और रिजर्व ड्राइवर बने रहेंगे। 30 साल के पेरेज का अनुबंध एक साल का है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।