सेरेना विलियम्स ने एमेजन स्टूडियोज से करार किया

By भाषा | Updated: April 14, 2021 12:59 IST2021-04-14T12:59:47+5:302021-04-14T12:59:47+5:30

Serena Williams tied up with Amazon Studios | सेरेना विलियम्स ने एमेजन स्टूडियोज से करार किया

सेरेना विलियम्स ने एमेजन स्टूडियोज से करार किया

वाशिंगटन, 14 अप्रैल (एपी) अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने ‘एमेजन स्टूडियोज’ से एक करार किया है जिसमें वह एक डाक्यूसीरीज सहित ‘स्क्रिप्टिड’ और ‘नॉन स्क्रिप्टिड’ कार्यक्रम बनायेंगी।

इस टेनिस स्टार ने कहा कि इनमें उनकी कोर्ट और कोर्ट से बाहर की उपलब्धियां शामिल होंगी।

सेरेना ने यह घोषणा अभिनेता माइकल बी जोर्डन के साथ बातचीत के दौरान की जिसे ‘वैनिटी फेयर’ मैगजीन द्वारा आयोजित किया गया था। यह साक्षात्कार जरूरतमंदों की मदद के लिये धन जुटाने के लिये कराया गया था।

सेरेना 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपनी झोली में डाल चुकी हैं और सर्वकालिक खिताब जीतने की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ‘फिल्म और लोगों के घरों के लिये सचमुच विशेष बातें दे पायेंगी। ’’

हाल के दिनों में चोटों और बेटी के जन्म के बाद सेरेना का टेनिस कार्यक्रम सीमित हो गया है और वह फरवरी में नाओमी ओसाका से आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हारने के बाद नहीं खेली हैं। ओसाका ने यह ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Serena Williams tied up with Amazon Studios

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे