एससीएल ने ईस्ट बंगाल से करार खत्म किया, मुख्यमंत्री ने विवादों को निपटाने के लिए बैठक बुलाई

By भाषा | Published: August 23, 2021 09:52 PM2021-08-23T21:52:26+5:302021-08-23T21:52:26+5:30

SCL terminates agreement with East Bengal, CM calls meeting to settle disputes | एससीएल ने ईस्ट बंगाल से करार खत्म किया, मुख्यमंत्री ने विवादों को निपटाने के लिए बैठक बुलाई

एससीएल ने ईस्ट बंगाल से करार खत्म किया, मुख्यमंत्री ने विवादों को निपटाने के लिए बैठक बुलाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि श्री सीमेंट (एससीएल) ने ईस्ट बंगाल (ईबी) के साथ अपने पांच साल का करार समाप्त कर दिया है, जिससे क्लब आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र से पहले गंभीर वित्तीय संकट में पड़ गया है।इस दिग्गज सीमेंट कंपनी ने पिछले सत्र से कुछ दिन पहले क्लब की 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।उस समय ममता ने खुद बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सीमेंट ने खेल के अधिकार वापस कर दिए हैं, लेकिन ‘कम समय’ के बावजूद वह गोवा में 19 नवंबर से शुरू होने वाले आगामी आईएसएल सत्र में टीम के भविष्य के प्रति आशान्वित हैं।उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे अधिकारियों (श्री सीमेंट लिमिटेड) से अंतिम क्षण में एक पत्र मिला है जिन्होंने इसके (ईस्ट बंगाल) संचालन में असमर्थता जता दी। ’’उन्होंने कहा, ‘‘ यह बहुत बुरा रवैया है, क्लब के भाग्य को कई महीनों तक लटकाए रखना और फिर आखिरी समय में बाहर निकाल जाना । हम बहुत दुखी और नाराज हैं।’’उन्होंने कहा कि मोहन बागान की तरह ईस्ट बंगाल की टीम भी इंडियन सुपर लीग में खेलना जारी रखे। क्लब और श्री सीमेंट के बीच अंतिम बाध्यकारी समझौते को लेकर विवाद था।इस बीच राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को नबन्ना में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई है।इस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ वह दोनों पक्षों के मतभेदों को सुलझाने का रास्ता खोजने में उनकी मदद करेगी।’’ईस्ट बंगाल के शीर्ष कार्यकारी अधिकारी नीतू सरकार ने हालांकि कहा कि उन्हें अभी तक एससीएल से अलग होने का पत्र नहीं मिला है।     सरकार ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें अभी पत्र नहीं मिला है, इसलिए इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन हमें आईएसएल में खेलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCL terminates agreement with East Bengal, CM calls meeting to settle disputes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे