'स्कूल्स इंडिया कप' में दिखी कारगिल की लड़कियों की प्रतिभा, कश्मीर में खेल से जगी नई उम्मीद, गंभीर ने की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 29, 2018 02:29 PM2018-11-29T14:29:26+5:302018-11-29T15:10:56+5:30

Schools India Cups: देश के कोने-कोने से उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित हो रहे स्कूल्स इंडिया कप में दिखा कारगिल की लडकियों का जलवा

Schools India Cup by School Sports Promotion Foundation, Kargil District Athletics Championships, Gautam Gambhir shares | 'स्कूल्स इंडिया कप' में दिखी कारगिल की लड़कियों की प्रतिभा, कश्मीर में खेल से जगी नई उम्मीद, गंभीर ने की तारीफ

स्कूल्स इंडिया कप में कारगिल के 14 स्कूलों के 210 एथलीटों ने लिया हिस्सा

आतंकवाद से जूझ रहे कश्मीर से सकारात्मक और नई उम्मीद से जुड़ी तस्वीरें आई हैं। ये तस्वीरें कश्मीर में मुश्किलों के बावजूद आगे बढ़ने की ललक दिखाती हैं। इन तस्वीरों में कारगिल की स्कूली लड़कियां एथलेटिक्स से लेकर फुटबॉल और बॉलीबॉल जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी आंखों में देश का अगला खेल का स्टार बनने के सपने हैं। 

स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (SSPF) द्वारा कारगिल में हाल ही में आयोजित स्कूल्स इंडिया कप (Schools India Cup) के तहत कारगिल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Kargil District Athletics Championships) में यहां के 14 स्कूलों के 210 एथलीटों ने हिस्सा लिया। इनमें लड़कियों ने हिजाब पहनकर हिस्सा लिया, जबकि अंडर-16 वर्ग में लड़कों ने भी फुटबॉल और बॉलीबॉल जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

इनमें से एक प्रतिभागी फरीदा बतूल का सपना भारत की उड़नपरी पीटी ऊषा जैसा बनने का है। फरीदा ने इंडिया स्कूल्स कप की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 100 मीटर रेस में 15.05 सेकेंड का समय निकालते हुए सबसे आगे रहीं। 

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए फरीदा बतूल की तस्वीर शेयर की और ट्वीट किया, 'इस तस्वीर में से एक लड़की कारिगल की फरीदा बतूल हैं। वह अगली पीटी उषा बनना चाहती हैं।' कारगिल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए, 'स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (SSPF) को बधाई। फरीदा कड़ी मेहनत करो बेटा, मैं और पूरा भारत आपके फिनिश लाइन तक पहुंचने का इंतजार कर रहा है।'    


देश के कोने-कोने से युवा प्रतिभाओं को निखारता है स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ मिलकर स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन(एसएसपीएफ) द्वारा 2015 से देश में नेशनल टैलेंट हंट नर्चरिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य  देश के कोने-कोने से युवा प्रतिभाओं को निखारने, उन्हें मौका और मंच देने का है। 

ये टूर्नामेंट देश में तीन स्तरों जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है। इनमें पांच खेलों, क्रिकेट, फुटबॉल,  एथलेटिक्स, बॉलीबॉल और बास्केटबॉल को शामिल किया गया है। एसएसपीएफ द्वारा स्कूल्स इंडिया कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन उसके नेशलन कैंप के लिए किया जाता है, जहां उन्हें एसएसपीएफ की तरफ से मुफ्त शिक्षा और विशेष खेल प्रशिक्षण मुहैया कराया जाता है।

इसके लिए वह देश भर में स्कूल्स इंडिया कप का आयोजन करता है। स्कूल्स इंडिया कप के तीसरे सीजन में हिस्सा लेने के लिए 7200 स्कूलों ने पंजीकरण कराया है।  

Web Title: Schools India Cup by School Sports Promotion Foundation, Kargil District Athletics Championships, Gautam Gambhir shares

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे