सावंत . राजपूत की जोड़ी विश्व कप में कांस्य से चूकी

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:26 IST2021-06-29T21:26:03+5:302021-06-29T21:26:03+5:30

Sawant. Rajput pair missed out on bronze in World Cup | सावंत . राजपूत की जोड़ी विश्व कप में कांस्य से चूकी

सावंत . राजपूत की जोड़ी विश्व कप में कांस्य से चूकी

ओसियेक, 29 जून तेजस्विनी सावंत और संजीव राजपूत आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में पांचवें स्थान पर रहे और आखिरी दिन भारत को एक भी पदक नहीं मिला ।

सावंत और राजपूत का कुल स्कोर दूसरे क्वालीफिकेशन में 581 था । चौथे स्थान पर रही हंगरी की टीम उनसे एक अंक आगे थी जिसने कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई ।

पहले क्वालीफिकेशन से शीर्ष आठ निशानेबाज दूसरे चरण में पहुंचे हैं । भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अंजुम मुद्गिल नौवें स्थान पर रहने के कारण बाहर हो गए ।

उनके और सावंत . राजपूत के समान अंक थे लेकिन इनर 10 की गिनती में सावंत . राजपूत की जोड़ी ने बाजी मारी ।

सोमवार को राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था । मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत पदक जीता । महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भाकर, सरनोबत और यशस्विनी देसवाल की टीम ने कांस्य पदक जीता ।

चौधरी ने पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sawant. Rajput pair missed out on bronze in World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे