लाइव न्यूज़ :

टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर सतीश कुमार क्वॉर्टर फाइनल में, मेडल से बस एक कदम दूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2021 10:18 IST

बॉक्सर सतीश कुमार टोक्यो ओलंपिक (प्लस 91 किलो) के क्वॉर्टर फाइल में पहुंच गए हैं। वे इस वर्ग में भारत की ओर से ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बॉक्सर भी हैं।

Open in App

टोक्यो: भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) ने ओलंपिक में पदार्पण करते हुए जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले ही मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों मुक्केबाजों का यह पहला ओलंपिक है । सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4 -1 से जीत दर्ज की।

बता दें कि सतीश कुमार +91 किलोग्राम वर्ग (सुपरहेवीवेट) में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं।बहरहाल, दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश को जमैका के ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला । उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई।

अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं । जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5 . 0 से हराया। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के रजत पदक विजेता सतीश ने दाहिने हाथ से लगातार पंच लगाते हुए ब्राउन को गलतियां करने पर मजबूर किया । ब्राउन उन्हें एक भी दमदार पंच नहीं लगा सके ।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले सतीश सेना में हैं और पहले कबड्डी खेलते थे। सेना के कोचों ने उनकी अच्छी कद काठी देखकर उन्हें मुक्केबाजी खेलने का मौका दिया। वहीं,  जमैका की ओर से 1996 के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले मुक्केबाज ब्राउन उद्घाटन समारोह में अपने देश के ध्वजवाहक थे।

मुक्केबाजी में मैरी कॉम पर आज रहेगी नजर

इससे पहले बुधवार को भारत की बॉक्सर पूजा रानी (75 किलोग्राम) ने भी महिलाओं के मिडिलवेट (69-75 किलो) वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं। उन्होंने अल्जीरिया की इचरक चैब को राउंड ऑफ 16 में 5-0 से मात दी थी। वहीं, मंगलवार को लोवलिना बोरगोहेन (69 किलोग्राम) भी जर्मनी की नादिने एपेत्ज को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं।

इस बीच आज मैरी कॉम पर भी नजर होगी। मैरी कॉम आज भारतीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3.35 बजे राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी जो 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020ओलंपिकमुक्केबाजी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

भारतकौन हैं जैस्मीन लंबोरिया?, विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज

अन्य खेलमनोरम अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए बनाना होगा वैश्विक शहर

भारतअंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिपः 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 कांस्य पदक, टीम इंडिया ने कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन को हराते हुए 14 मेडल पर कब्जा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!