सासुओलो ने लोपेज के गोल से युवेंटस को हराया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 11:46 IST2021-10-28T11:46:25+5:302021-10-28T11:46:25+5:30

Sasuolo beat Juventus with a goal from Lopez | सासुओलो ने लोपेज के गोल से युवेंटस को हराया

सासुओलो ने लोपेज के गोल से युवेंटस को हराया

मिलान, 28 अक्टूबर (एपी) मैसिमिलानो एलेग्री का युवेंटस के कोच के रूप में 200वां मैच यादगार नहीं बन पाया और तूरिन में खेले गये इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के मैच में उनकी टीम को सासुओलो के आखिरी क्षणों में किये गये गोल के कारण 2-1 से हार झेलनी पड़ी।

मैक्सिम लोपेज ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में निर्णायक गोल किया जिससे सासुओलो की टीम युवेंटस पर अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही।

डेविस फ्राटेसी ने 44वें मिनट में सासुओलो की तरफ से पहला गोल किया था। अमेरिका के वेस्टन मैककेनी ने युवेंटस को 76वें मिनट में बराबरी दिलायी।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैनचेस्टर यूनाईटेड से जुड़ने के बाद लगातार संघर्ष कर रही युवेंटस की टीम सेरी ए में 10 मैचों के बाद शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से 13 अंक पीछे है।

तीसरे नंबर के इंटर मिलान ने एक अन्य मैच में इंपोली को 2-0 से हराया। उसके और एसी मिलान के बीच अब सात अंक का अंतर रह गया है। सासुओलो इस जीत से नौवें नंबर पर पहुंच गया है। उसका युवेंटस से केवल एक अंक कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasuolo beat Juventus with a goal from Lopez

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे