राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में सरनोबट, शेरोन और राजेश्वरी की जीत

By भाषा | Updated: January 13, 2021 19:06 IST2021-01-13T19:06:26+5:302021-01-13T19:06:26+5:30

Sarnobat, Sharon and Rajeshwari win in national shooting trials | राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में सरनोबट, शेरोन और राजेश्वरी की जीत

राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में सरनोबट, शेरोन और राजेश्वरी की जीत

नयी दिल्ली, 13 जनवरी एशियाई खेलों की चैंपियन और तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी राही सरनोबट ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में बुधवार को यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता।

सरनोबट ने फाइनल्स में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी मनु भाकर और चिंकी यादव के अलावा अनुभवी अनु राज सिंह और अनीसा सैय्यद को हराया।

सरनोबट ने फाइनल में 50 में से 36 अंक बनाकर मध्य प्रदेश की चिंकी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 34 अंक बनाये। क्वालीफाईंग में शीर्ष पर रहने वाली भाकर फाइनल्स में 27 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

ट्रैप स्पर्धा में लक्ष्य शेरोन और राजेश्वरी कुमारी ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में जीत दर्ज की।

हरियाणा के लक्ष्य ने फाइनल्स में राजस्थान के आदिराज राठौड़ को 46-42 से हराया। क्वालीफाईंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले तेलंगाना के कायनान चेनाई फाइनल्स में जोरावर सिंह के बाद चौथे स्थान पर रहे।

महिलाओं के वर्ग में पंजाब की राजेश्वरी ने क्वालीफाईंग और फाइनल्स में अपना दबदबा बनाये रखा। उन्होंने फाइनल्स में 43 अंक का स्कोर बनाया और बिहार के श्रेयसी सिंह को सात अंक से पीछे छोड़ा।

जूनियर ट्रैप फाइनल्स में उत्तराखंड के शपथ भारद्वाज ने लड़कों जबकि दिल्ली की कीर्ति गुप्ता ने लड़कियों का खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarnobat, Sharon and Rajeshwari win in national shooting trials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे