दुखद है कि हमारे प्रधानमंत्री ने पीके, चुन्नी के निधन पर शोक नहीं जताया: सुभाष भौमिक

By भाषा | Published: May 9, 2020 11:20 PM2020-05-09T23:20:13+5:302020-05-09T23:20:21+5:30

बनर्जी का 20 मार्च को और गोस्वामी का 30 अप्रैल को निधन हो गया था । भौमिक ने कहा, ‘‘हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश के दो महान फुटबॉलरों के निधन पर शोक तक नहीं जताया और ना ही कोई मैसेज दिया।’’

Sad that our Prime Minister did not mourn the demise of PK, Chunni: Subhash Bhowmick | दुखद है कि हमारे प्रधानमंत्री ने पीके, चुन्नी के निधन पर शोक नहीं जताया: सुभाष भौमिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत के पूर्व फारवर्ड और मशहूर कोच सुभाष भौमिक ने शनिवार को कहा कि यह खेद की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पी के बनर्जी और चुन्नी गोस्वामी जैसे महान फुटबॉलरों के निधन पर शोक नहीं जताया। फेसबुक पर ऑनलाइन शोक सभा ने ईस्ट बंगाल ने पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया, श्याम थापा, अरूण घोष और भौमिक समेत दिग्गज फुटबॉलरों को जुटाया था।

भारत के पूर्व फारवर्ड और मशहूर कोच सुभाष भौमिक ने शनिवार को कहा कि यह खेद की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पी के बनर्जी और चुन्नी गोस्वामी जैसे महान फुटबॉलरों के निधन पर शोक नहीं जताया।

फेसबुक पर ऑनलाइन शोक सभा ने ईस्ट बंगाल ने पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया, श्याम थापा, अरूण घोष और भौमिक समेत दिग्गज फुटबॉलरों को जुटाया था।

बनर्जी का 20 मार्च को और गोस्वामी का 30 अप्रैल को निधन हो गया था । भौमिक ने कहा, ‘‘हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश के दो महान फुटबॉलरों के निधन पर शोक तक नहीं जताया और ना ही कोई मैसेज दिया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘पता नहीं उन्हें पता भी है या नहीं कि भारत के बाहर कई बार इन दोनों की बदौलत राष्ट्रगान बजा है ।’’ बनर्जी जकार्ता एशियाई खेल 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा था जिसके कप्तान चुन्नी गोस्वामी थे । 

Web Title: Sad that our Prime Minister did not mourn the demise of PK, Chunni: Subhash Bhowmick

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे