मेदवेदेव की अगुवाई में रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

By भाषा | Updated: December 6, 2021 10:03 IST2021-12-06T10:03:04+5:302021-12-06T10:03:04+5:30

Russia won the Davis Cup after 15 years under the leadership of Medvedev | मेदवेदेव की अगुवाई में रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

मेदवेदेव की अगुवाई में रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

मैड्रिड, छह दिसंबर (एपी) दानिल मेदवेदेव के एक और शानदार प्रदर्शन से रूस ने 15 साल बाद डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता।

मेदवेदेव ने दूसरे एकल मैच में मारिन सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराकर रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की अजेय बढ़त दिलायी। यह रूस का 2006 के बाद पहला डेविस कप खिताब है।

मेदवेदेव ने कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है लेकिन मैं खुद से ज्यादा टीम के लिये खुश हूं। हमारी शानदार टीम है और माहौल बहुत अच्छा है।’’

यह लगातार पांचवां मैच है जबकि विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव की डेविस कप में जीत दर्ज की। उन्होंने तीन महीने पहले नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता था।

आंद्रे रूबलेव ने इससे पहले बोर्ना गोजो को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) हराकर रूस को मैड्रिड एरेना में शुरुआती बढ़त दिलायी थी।

रूस ने 2002 में भी डेविस कप खिताब जीता था। क्रोएशिया भी अपने तीसरे खिताब की तलाश में था। उसने 2005 और 2018 में खिताब जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia won the Davis Cup after 15 years under the leadership of Medvedev

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे