रोहित का विकेट मिलना बड़ी सफलता: लैंगर

By भाषा | Updated: January 10, 2021 16:45 IST2021-01-10T16:45:39+5:302021-01-10T16:45:39+5:30

Rohit's wicket is a big success: Langer | रोहित का विकेट मिलना बड़ी सफलता: लैंगर

रोहित का विकेट मिलना बड़ी सफलता: लैंगर

सिडनी, 10 जनवरी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले आउट करने को बड़ी सफलता करार देते हुए उम्मीद जताई कि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन पांचवें दिन टीम को मौजूदा श्रृंखला में 2-1 से आगे कर देंगे।

जीत के लिए 407 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 98 रन बना लिये थे। शुभमन गिल (31) और रोहित (52) पहले विकेट के लिए 71 रन की अच्छी साझेदारी की लेकिन अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

लैंगर ने दिन के खेल के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ रोहित को मैदान से बाहर देखना हमारे लिए राहत की बात है । वह हमारे लिए बहुत बड़ा विकेट है क्योंकि हम जानते हैं कि वह एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हम जानते हैं कि वह एकदिवसीय के सर्वकालिक महान खिलाडियों में से एक है, ऐसे में अगर वह मैदान में होता तो रन तेजी से बनते।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी कि पांचवें दिन पिच ये ज्यादा स्पिन मिलेगी, जिससे उनकी टीम का काम आसान होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पूरे टेस्ट में देखा है कि पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है। गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए लेकिन हम वास्तव में कड़ी मेहनत करने जा रहे हैं, हमारी कोशिश दबाव बनाये रखने की होगी और उम्मीद है कि नाथन लियोन कल ज्यादा स्पिन हासिल करने में सफल रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम बस वही करते रहेंगे जो हम कर रहे हैं। थोड़ा सा असमान्य उछाल है, उम्मीद है कि कल भी हमारे लिए यह काम करेगा।’’

कोच ने कहा कि मैच के आखिरी दिन लियोन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिच से गेंद थेड़ी स्पिन हो रही है। वह काफी धीमी है। मैंने सभी खिलाड़ियों को खासकर लियोन को इस बारे में आज सुबह बताया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन किस्मत का साथ नहीं मिला, शायद दूसरी पारी में किस्मत का ज्यादा साथ मिले। वह बड़ी भूमिका निभाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rohit's wicket is a big success: Langer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे