रोहन कांबले अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में
By भाषा | Published: August 19, 2021 09:27 PM2021-08-19T21:27:11+5:302021-08-19T21:27:11+5:30
भारत के रोहन कांबले ने गुरुवार को यहां विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम के कांस्य पदक जीतने के एक दिन बाद वह आगे बढ़ने वाले अकेले भारतीय एथलीट रहे। भारतीय टीम से जिस दिन विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष लॉर्ड सेबेस्टियन को ने मुलाकात की उस दिन कांबले ने पांचवीं हीट में चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।उन्होंने 55.00 सेकेंड का समय निकाला। उन्हें केवल दौड़ पूरी करने की जरूरत थी क्योंकि साद हिंटी (मोरक्को) दौड़ शुरू नहीं कर पाये जबकि अमार इबेद (कुवैत) को गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। एक अन्य भारतीय हरदीप कुमार पहली हीट में बाधा से टकरा गये थे और उन्होंने एक मिनट 12.80 सेकेंड का समय निकाला।इससे पहले भारत के अनु कुमार पुरुषों की 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाये। उन्होंने एक मिनट 50.26 सेकेंड का समय लिया और वह अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहे। पूजा महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी। वह अब 1500 मीटर दौड़ में हिस्सा लेगी।पुरुषों के गोला फेंक में अमनदीप सिंह धालिवाल फाइनल में पहले दो प्रयासों में फाउल कर गये। वह तीसरे प्रयास में 17.08 मीटर गोला ही फेंक पाये और 12वें स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।