रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: January 13, 2021 19:19 IST2021-01-13T19:19:03+5:302021-01-13T19:19:03+5:30

Riddhima creates a joint lead with Amandeep | रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनायी

रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनायी

बेंगलुरू, 13 जनवरी पिछले साल की पांच बार की विजेता रिद्धिमा दिलावड़ी ने बुधवार को यहां हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पहले चरण में निराशाजनक शुरूआत से उबरते हुए एक अंडर 71 का कार्ड खेला और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त बढ़त बनायी।

रिद्धिमा ने डबल बोगी से शुरूआत की लेकिन अंत में वह बढ़त हासिल करने में सफल रहीं। उन्होंने पहले दौर में पांच बर्डी, दो बोगी और एक डबल बोगी की। अमनदीप ने तीन बर्डी लगायी और एक बोगी की।

वाणी कपूर ने 10 लाख रूपये की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में बोगी से शुरूआत करने के बाद इवन पार का दौर खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर चल रही हैं। वह प्रणवी उर्स और अनन्य दातर से एक शॉट आगे हैं जिन्होंने 73 का कार्ड खेला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Riddhima creates a joint lead with Amandeep

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे