रेनेस ने पीएसजी को पहली हार का स्वाद चखाया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 10:56 IST2021-10-04T10:56:10+5:302021-10-04T10:56:10+5:30

Rennes tastes first defeat to PSG | रेनेस ने पीएसजी को पहली हार का स्वाद चखाया

रेनेस ने पीएसजी को पहली हार का स्वाद चखाया

पेरिस, चार अक्टूबर (एपी) रेनेस ने मध्यांतर से ठीक पहले और बाद में गोल दागकर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में 2-0 से हराया। यह पीएसजी की इस सत्र में लीग में पहली हार है।

गाटेन लैबोर्डे ने मध्यांतर से ठीक पहले रेनेस को बढ़त दिलायी और इसके बाद उन्होंने 46वें मिनट में मिडफील्डर फ्लैवियन टेट के लिये गोल बनाया। इससे पहले 31वें मिनट में पीएसजी के स्टार लियोनेल मेस्सी का फ्री किक पर लगाया गया शॉट क्रास बार से टकरा गया था।

इस हार के बावजूद पीएसजी शीर्ष पर बना हुआ है। वह दूसरे स्थान पर काबिज लेन्स से छह अंक और तीसरे स्थान के नीस से आठ अंक आगे है।

मेस्सी ने मंगलवार को चैंपियन्स लीग में पीएसजी की तरफ से पहला गोल किया था लेकिन बार्सिलोना के लिये 672 गोल करने वाले अर्जेंटीना के इस फुटबॉलर को फ्रांसीसी लीग में अपने पहले गोल का इंतजार है।

अन्य मैचों में मौजूदा चैंपियन लिली ने मार्सेली को 2-0 से, एंजेर्स ने मेट्ज को 3-2 से, मोनाको ने बोर्डियोक्स को 3-0 से और नांटेस ने ट्रायस को 2-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rennes tastes first defeat to PSG

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे