रीयाल मैड्रिड को विलारीयाल ने गोल रहित बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: September 26, 2021 12:22 IST2021-09-26T12:22:30+5:302021-09-26T12:22:30+5:30

Real Madrid were stopped by Villarreal in a goalless draw | रीयाल मैड्रिड को विलारीयाल ने गोल रहित बराबरी पर रोका

रीयाल मैड्रिड को विलारीयाल ने गोल रहित बराबरी पर रोका

मैड्रिड, 26 सितंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड को शनिवार को यहां स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में विलारीयाल ने गोल रहित बराबरी पर रोका जिससे टीम का लगातार पांच मैच में जीत का क्रम भी थम गया।

मौजूदा सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में यह पहला मौका है जब टीम किसी मैच में गोल करने में नाकाम रही। पहले सात मैचों में टीम ने 22 गोल किए जबकि उसके खिलाफ सिर्फ आठ गोल हुए। टीम ने लीग के शुरुआती छह मैचों में 21 गोल किए थे जो 1987-88 के बाद उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मैड्रिड की टीम ला लीगा में पिछले 25 मैचों से अजेय है।

इस ड्रॉ के बावजूद मैड्रिड ने अंक तालिका के शीर्ष पर सेविला पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है जिसने इस्पानयोल को 2-0 से हराया। सेविला ने हालांकि मैड्रिड से एक मैच कम खेला है।

गत चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड की टीम अंतिम स्थान पर चल रहे अलावेस के खिलाफ 0-1 की हार से उलटफेर का शिकार होकर तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Madrid were stopped by Villarreal in a goalless draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे