रीयाल मैड्रिड ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर, मेस्सी और रोनाल्डो के मुकाबले पर नजरें

By भाषा | Updated: December 7, 2020 14:43 IST2020-12-07T14:43:14+5:302020-12-07T14:43:14+5:30

Real Madrid on the verge of dropping out of the group stage, with eyes on Messi and Ronaldo | रीयाल मैड्रिड ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर, मेस्सी और रोनाल्डो के मुकाबले पर नजरें

रीयाल मैड्रिड ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर, मेस्सी और रोनाल्डो के मुकाबले पर नजरें

बार्सीलोना, सात दिसंबर (एपी) चैम्पियंस लीग धुरंधर रीयाल मैड्रिड को लीग के इतिहास में पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने से बचने के लिये बुधवार को हर हालत में बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख को हराना होगा ।

जिनेदीन जिदान की टीम ने इस सत्र में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है । अगर अगला मैच बोरूसिया जीतती है तो 13 बार की यूरोपीय चैम्पियन मैड्रिड पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर हो जायेगी ।

मैच ड्रॉ रहने पर भी वह अंतिम 16 में पहुंच सकती है बशर्ते शखतार दोनेत्स्क को इंटर मिलान हरा दे ।

पिछले 25 सत्रों में मैड्रिड कभी भी ग्रुप चरण से बाहर नहीं हुआ । वह पिछले सत्र में अंतिम 16 से बाहर हुआ और उससे पहले लगातार आठ सत्र में सेमीफाइनल खेला और चार में खिताब जीता ।

ग्रुप चरण के आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी का मुकाबला भी रोचक होगा जब बार्सीलोना का सामना युवेंटस से होगा । दोनों टीमें अंतिम 16 में पहुंच चुकी है ।

पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में बार्सीलोना ने 2 . 0 से जीत दर्ज की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण रोनाल्डो ने वह मैच नहीं खेला था । मेस्सी और रोनाल्डो का आखिरी बार सामना 2018 में हुआ था जब रोनाल्डो रीयाल मैड्रिड के लिये खेलते थे ।

ग्रुप बी में मोंशेंग्लाबाख आठ अंक लेकर शीर्ष पर है । मैड्रिड और शखतार के सात अंक है जबकि इंटर मिलान के पांच अंक है । अभी चारों टीमों के लिये दरवाजे खुले हैं ।

ग्रुप एच में पेरिस सेंट जर्मेन, मैनचेस्टर युनाइटेड और लेइपजिग में से एक ही टीम आगे बढेगी । तीनों के नौ अंक हैं । पीएसजी को इस्तांबुल बासाकसेहिर से खेलना है जबकि युनाइटेड का सामना लेइपजिग से होगा ।

ग्रुप ई से चेलसी और सेविला अगले दौर में पहुंच चुके हैं । वहीं ग्रुप एफ से बोरूसिया डॉर्टमंड ने अंतिम 16 में जगह बना ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Madrid on the verge of dropping out of the group stage, with eyes on Messi and Ronaldo

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे