अंकतालिका में आगे बढ़ने के लिये एरोज पर जीत दर्ज करने उतरेगा रीयल कश्मीर

By भाषा | Updated: February 3, 2021 15:48 IST2021-02-03T15:48:56+5:302021-02-03T15:48:56+5:30

Real Kashmir will come down to win on Eros to advance in the numerical table | अंकतालिका में आगे बढ़ने के लिये एरोज पर जीत दर्ज करने उतरेगा रीयल कश्मीर

अंकतालिका में आगे बढ़ने के लिये एरोज पर जीत दर्ज करने उतरेगा रीयल कश्मीर

कोलकाता, तीन फरवरी अब तक चार मैचों में केवल एक जीत दर्ज करने वाली रीयल कश्मीर एफसी की टीम आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता में इंडियन एरोज के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले मैच में पूरे अंक हासिल करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।

सुदेवा एफसी और गोकुलम केरला के खिलाफ लगातार दो ड्रा खेलने के बाद रीयल कश्मीर की टीम आईलीग तालिका में पांचवें स्थान पर है। वह शीर्ष पर काबिज चर्चिल ब्रदर्स से पांच अंक पीछे है लेकिन एरोज पर जीत से वह यह अंतर कम कर सकती है।

रीयल कश्मीर के कोच डेविड राबर्टसन ने कहा कि उनकी टीम जीत का लक्ष्य लेकर ही मैदान पर उतरेगी।

उन्होंने कहा,‘‘यह हमारे लिये आसान मैच नहीं होगा। एरोज का सामना करना आसान नहीं है क्योंकि वे पूरे मैच के दौरान ढिलायी नहीं बरतते। हमें कल कड़े मुकाबले की उम्मीद है।’’

एरोज ने चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ 0-1 से करीबी जीत में अपने जुझारूपन का नमूना पेश किया था। उसे पांच मैचों से चार में हार का सामना करना पड़ा और उसका केवल एक अंक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Kashmir will come down to win on Eros to advance in the numerical table

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे