रानी ने वंदना के परिवार पर हुई कथित जातिसूचक टिप्पणी पर कहा, कितना शर्मनाक है

By भाषा | Published: August 7, 2021 04:08 PM2021-08-07T16:08:03+5:302021-08-07T16:08:03+5:30

Rani said on the alleged casteist remark on Vandana's family, how shameful | रानी ने वंदना के परिवार पर हुई कथित जातिसूचक टिप्पणी पर कहा, कितना शर्मनाक है

रानी ने वंदना के परिवार पर हुई कथित जातिसूचक टिप्पणी पर कहा, कितना शर्मनाक है

तोक्यो, सात अगस्त भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने साथी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार के लिये की गयी कथित जातिसूचक टिप्पणी की शनिवार को निंदा की और इसे शर्मनाक करार दिया।

वंदना ने ओलंपिक के दौरान चार गोल किये थे लेकिन बुधवार को अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम के हारने के बाद उनके परिवार के लिये हरिद्वार में उनके घर के बाहर कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणी की गयी थी।

रानी ने वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जो कुछ हुआ, वह बहुत खराब है। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये इतनी कड़ी मेहनत करते हैं। इस तरह धर्म, जाति के आधार पर भेदभाव करना बंद कीजिए क्योंकि हम इन सभी चीजों से ऊपर काम करते हैं। ’’

भारतीय महिला टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हारकर चौथे स्थान पर रहीं।

रानी ने कहा, ‘‘हम भारत के विभिन्न हिस्सों से आते हैं, विभिन्न धर्मों के हैं। लेकिन जब हम यहां आते हैं तो हम भारत के लिये काम करते हैं। लोगों का इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने हमारे पदक नहीं जीतने के बावजूद हमें इतना प्यार दिया। उन्हें इन लोगों से सीख लेनी चाहिए। अगर हम भारत को हॉकी का देश बनाना चाहते हैं तो हमें सभी लोगों की जरूरत है। ’’

खबरों के अनुसार दो व्यक्तियों ने सेमीफाइनल मैच में हारने के बाद वंदना के रोशनाबाद में स्थित घर के बाहर पटाखे फोड़े और हंसी उड़ाते हुए डांस किया।

जब वंदना के परिवार के कुछ सदस्य आवाज सुनकर बाहर आये तो दो व्यक्ति उन पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए भाग गये। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार उन्होंने कहा कि टीम इसलिये हारी क्योंकि इसमें काफी ज्यादा दलित खिलाड़ी हैं।

रानी ने उम्मीद जतायी कि लोग इस घटना से सबक सीखेंगे और भविष्य में इस तरह की चीजें नहीं होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बुरी चीज है, ऐसा नहीं होना चाहिए था, शायद वे इससे सीख लेंगे और भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rani said on the alleged casteist remark on Vandana's family, how shameful

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे