बारिश से भारत और आस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पहला टी20 मैच रूका
By भाषा | Updated: October 7, 2021 15:58 IST2021-10-07T15:58:02+5:302021-10-07T15:58:02+5:30

बारिश से भारत और आस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पहला टी20 मैच रूका
गोल्ड कोस्ट, सात अक्टूबर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को यहां पहला महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण रोक दिया गया।
जब बारिश से खेल रोका गया तो भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बना लिये थे।
तहलिया मैकग्रा औा हनाह डारलिंगटन आस्ट्रेलिया के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रही हैं।
भारत ने रेणुका सिंह को पदार्पण कराया जबकि यास्तिका भाटिया का भी यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।