रेलवे ने खिलाड़ियों और कोचों के लिये नकद पुरस्कार की घोषणा की

By भाषा | Published: July 28, 2021 09:57 PM2021-07-28T21:57:04+5:302021-07-28T21:57:04+5:30

Railways announces cash prizes for sportspersons and coaches | रेलवे ने खिलाड़ियों और कोचों के लिये नकद पुरस्कार की घोषणा की

रेलवे ने खिलाड़ियों और कोचों के लिये नकद पुरस्कार की घोषणा की

नयी दिल्ली, 28 जुलाई रेलवे ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये बुधवार को विशेष नकद पुरस्कार की घोषणा की जिसमें स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रूपये दिये जायेंगे।

रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के 25 खिलाड़ी, पांच कोच और एक फिजियो तोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी रेलवे के हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘रेलवे मंत्रालय ने मौजूदा नीति के तहत तोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग ले रहे भारतीय रेलवे खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये विशेष पुरस्कारों की घोषणा की है जो उनका मनोबल बढ़ाने के लिये है। ’’

इसमें स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रूपये, रजत पदक विजेता को दो करोड़ रूपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रूपये दिये जायेंगे। अगर एक खिलाड़ी अपनी स्पर्धा में अंतिम आठ में रहता है तो उसे 35 लाख रूपये जबकि प्रत्येक प्रतिभागी को साढ़े सात लाख रूपये मिलेंगे।

स्वर्ण पदक विजेता के कोच को 25 लाख रूपये, रजत पदक विजेता के कोच को 20 लाख रूपये जबकि कांस्य पदक विजेता के कोच को 15 लाख रूपये दिये जायेंगे।

अन्य प्रतिभागियों के कोचों को साढ़े सात - साढ़े सात लाख रूपये मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways announces cash prizes for sportspersons and coaches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे